राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - rajasthan crime news

अलवर में एक महीने पहले एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं पीड़िता के परिजन दर-दर न्याय के लिए भटक रहे हैं.

alwar news, अलवर में गैंगरेप
न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़िता के परिजन

By

Published : Aug 7, 2020, 7:33 AM IST

अलवर. जिले में लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महीने पहले एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी ओर पीड़िता की लगातार तबीयत खराब हो रही है. पीड़िता को एक बार फिर तबीयत खराब होने पर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़िता के परिजन

परिजनों का आरोप है कि 9 जुलाई की रात को नाबालिग के साथ 5 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले की रिपोर्ट लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 15 साल की लड़की अपने मामा के घर में छोटे भाई के साथ सो रही थी. इस दौरान पांच लोगों ने 9 जुलाई की रात करीब 1 बजे घर में घुसकर उसके मुंह पर कपड़ा रखकर उसे बाहर उठा कर ले आए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें.बहरोड़ एसीबी मामला, टीम ने आरोपियों के घर देर रात तक ली तलाशी

वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो और उचित न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details