बहरोड़ (अलवर). थाना क्षेत्र के अंतर्गत जखराना सरकारी स्कूल में पोस्टेड क्लर्क कृष्ण कुमार को स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 4-5 लोगों ने पहले टक्कर मार सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद स्कॉर्पियो को उसके ऊपर आगे पीछे कर कुचल दिया. उसकी हत्या कर मौके पर फरार हो गए.
मामले की सूचना के बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो की टक्कर से क्लर्क कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई. मृतक कृष्ण कुमार हरियाणा के भूंगरका का रहने वाला था. गुरुवार को सुबह बाइक से बहरोड के जखराना गांव की सरकारी स्कूल के लिए ड्यूटी पर जा रहा था, तभी तेज गति में आ रहा स्कार्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर बहरोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची.