रामगढ़ (अलवर). कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैन मंदिर तिजारा की ओर से रामगढ़ ग्राम पंचायत स्तर के सरकारी और गैरसरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शाकाहार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया .शाकाहार प्रतियोगिता में निबंध चित्रकला और भाषण आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 4 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएग और 5 नवंबर को तिजारा में जिला स्तर की प्रतियोगिता का समापन होगा. जिसका आयोजन तिजारा सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में जो छात्र और छात्राएं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उनको जैन समाज की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा.