राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ में जैन समाज की ओर से शाकाहार प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा - शाकाहार प्रतियोगिता

अलवर के रामगढ़ कस्बे में रामगढ़ ग्राम पंचायत स्तर के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में शाकाहार प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

अलवर की खबर, Government higher secondary school

By

Published : Sep 27, 2019, 8:40 PM IST

रामगढ़ (अलवर). कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जैन मंदिर तिजारा की ओर से रामगढ़ ग्राम पंचायत स्तर के सरकारी और गैरसरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शाकाहार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया .शाकाहार प्रतियोगिता में निबंध चित्रकला और भाषण आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 4 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएग और 5 नवंबर को तिजारा में जिला स्तर की प्रतियोगिता का समापन होगा. जिसका आयोजन तिजारा सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में जो छात्र और छात्राएं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उनको जैन समाज की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा.

जैन समाज की ओर से शाकाहार प्रतियोगिता आयोजित

पढ़ें-भूटान में क्रैश हुआ भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर, दो पायलटों की मौत

वहीं, जिला स्तरीय शाकाहार प्रतियोगिता में रामगढ़ कस्बे के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के 60 से 70 स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक और सीनियर वर्ग में नौ से बारह कक्षा के स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

बता दें कि जिला स्तरीय शाकाहार प्रतियोगिता का मेन उद्देश्य बच्चों में शाकाहार के प्रति जागरूकता लाना है और मांसाहार के प्रति घृणा का भाव पैदा करना हैं. इस मौके पर व्याख्याता सुरेश चंद नागपाल, रोहिताश रसगनिया, गोविंद जाटव सहित सरकारी और गैर सरकारी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details