राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर में 25 सीटों पर जीत के लिए बांधा 'मन्नत का धागा' - baba balaknath

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अलवर आई.

मन्नत का धागा बांधते हुए वसुंधरा राजे

By

Published : Apr 16, 2019, 12:12 AM IST

अलवर. लोकसभा सीट अलवर से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आज अलवर पहुंची. इस मौके पर उन्होंने अलवर के जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की व उसके बाद मन्नत का डोरा बांधा.

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अलवर आई. इस मौके पर उन्होंने शहर के पुराना कटरा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पहुचकर विशेष पूजा अर्चना की.

वीडियोः वसुंधरा राजे ने मांगी जीत की दुआ

पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर में परिक्रमा लगाई व उसके बाद मन्नत का डोरा बांदा. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ भी नजर आए. तो वही मंदिर में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा शहर विधायक संजय शर्मा सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे.

भाजपाइयों ने कहा कि वसुंधरा राजे ने प्रदेश की सभी 25 सीटे भाजपा की झोली में आने व नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर मन्नत मांगी. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता व नेता पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details