राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाशिवपुराण कथा में पहुंची वसुंधरा राजे, कहा-मनुष्य और मौसम की एक ही राशि, जाने कब बदल जाए - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

अलवर में आयोजित महाशिवपुराण कथा में पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मनुष्य और मौसम की एक ही राशि होती है, दोनों कब बदल जाएं, पता ही नहीं चलता है.

Vasundhara Raje met Pandit Pradeep Mishra in closing of maha shiv puran katha in Alwar
महाशिवपुराण कथा में पहुंची वसुंधरा राजे, कहा-मनुष्य और मौसम की एक ही राशि, जाने कब बदल जाए

By

Published : Jul 18, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:02 PM IST

महाशिवपुराण कथा में पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे...

अलवर.पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंगलवार को शहर में आयोजित महा शिव पुराण कथा के समापन कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत किया. इस दौरान राजे ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मनुष्य और मौसम की एक ही राशि है. दोनों कब बदल जाए, पता ही नहीं चलता है. लेकिन सभी मनुष्य एक जैसे नहीं होते हैं.

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने धर्म को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकालेश्वर का भव्य कोरिडोर बनवाया. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया. इस दौरान मंच से राजे ने अलग ही धार्मिक अंदाज से विरोधियों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मैं शिव भक्त हूं. इसलिए मुझे पता है कि भगवान शिव पर सब कुछ छोड़ देने से वे अपने आप सब संभालते हैं. विष पीने के जीवन में बहुत मौके मिलते हैं. विष पीने के बाद जो फल मिलता है, उसका परिणाम अलग ही रहता है.

पढ़ें:Rajasthan : पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बोले प्रदीप मिश्रा- महिलाओं का सम्मान करें, जो भी बोलें सोच-समझकर बोलें

उन्होंने कहा कि जीवन संघर्ष भी समुद्र मंथन जैसा ही है. जिसमें से अमृत ही नहीं, विष भी निकलता है. उस विष को पीने वाला ही सच्चा शिव भक्त होता है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं शिव भक्त हूं. शिव के सहारे हूं. पूर्व सीएम ने कहा कि सत्य ही ईश्वर है. सत्य ही शिव है. इसलिए यदि शिव को अपनाना है, तो सत्य पर रहो, फिर आपको किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें:कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले-सनातन धर्म के लोग अगर कुछ अच्छा करते हैं, तो विरोधी उनकी टांग खींचते हैं

पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव पुराण में माता पार्वती और भगवान शिव के बीच हुई चर्चा को सुनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा से भगवान कृष्ण कि रानियों के पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. दोनों भगवान एक-दूसरे की पूजा करते हैं. उन्होंने कहा कि पराई स्त्री कितना भी प्रयास करे, लेकिन व्यक्ति को पत्नी से ही जीवन में मुक्ति मिलती है. हमेशा पत्नी ही साथ निभाती है. वसुंधरा राजे के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री जसवंत यादव, रोहिताश शर्मा, शहर विधायक संजय शर्मा सहित भाजपा के बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details