राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में महिला दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम - Various programs organized on Women's Day in Alwar

अलवर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सोमवार को मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न संगठनों संस्थानों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही जिले में महिला चिकित्सालय परिसर में स्थित प्रगतिशील महिला समिति की ओर से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर में महिला दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

By

Published : Mar 8, 2021, 8:33 PM IST

अलवर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सोमवार को मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों संस्थानों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी के तहत अलवर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सोमवार को महिला चिकित्सालय परिसर में स्थित प्रगतिशील महिला समिति की ओर से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी रेणुका हुड्डा रही जबकि अध्यक्षता समाजसेवी इंद्रकुमार तोलानी ने की. इस अवसर पर 5 मार्च से 8 मार्च तक पैदा होने वाली कन्याओं की माताओं को साड़ी, मिठाई और बेबी किट दी और उत्साह वर्धन किया. प्रगतिशील महिला समिति की सचिव सचिव शचीआर्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में समिति की ओर से कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया है.

जिसमें 5 मार्च से 8 मार्च तक पैदा होने वाली कन्याओं की करीब 42 माताओं को जनाना हॉस्पिटल से थाली बजाकर उनका स्वागत करते हुए समिति केंद्र पर लाया गया. जहां उनको साड़ी, बेबी किट, मिठाई भेंट की गई. सचिव ने कहा कि आज शाम तक जिन माताओं की ओर से कन्या को जन्म दिया जाएगा. उन सभी माताओं को भी समिति की ओर से साड़ी, बेबी किट, मिठाई गेट की जाएंगी.

पढ़ें:फलोदी में मिला उपकरण युक्त संदिग्ध बैलून, पुलिस ने लिया कब्जे में

उन्होंने कहा कि इस मौके पर जागरूकता गीत का प्रोग्राम किया जाता है. जिससे बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं समझे. कार्यक्रम के उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के लिए है कि बेटा और बेटी दोनों समान है और बेटी के जन्म का स्वागत भी उसी तरह होना चाहिए, जिस तरह बेटे का होता है.

सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने किया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण..

अलवर के राजगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. जीपी मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डॉ. ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि इन्ही बिंदुओं को लेकर औचक निरिक्षण किया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. पेंशन उपभोक्ता भंडार की आज दुकान बंद थी. जिसको लेकर जीएम से दूरभाष पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट का तबादला हो गया है.

अलवर में अलावड़ा कस्बे की पीएचसी पर 80 लोगों को लगाई निशुल्क कोरोना वैक्सीन..

अलवर जिले के अलावड़ा कस्बे की पीएचसी पर 80 लोगों को लगाई निशुल्क कोरोना वैक्सीन किया गया. बता दें कि भारत सरकार की ओर से कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए भारत में बनी कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन के अंतर्गत दूसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसके अंतर्गत कस्बा अलावड़ा की पीएचसी पर सोमवार को 80 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details