अलवर.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी ट्रेनों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. कई खूबियों के बाद वंदे भारत ट्रेन के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ चुका है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 55 सेकेंड में 0 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. ऐसे में अजमेर-दिल्ली रेल मार्ग पर 30 मार्च को ट्रायल के अंतिम दिन निर्धारित स्टेशन के अलावा गांधीनगर जंक्शन व रेवाड़ी जंक्शन पर ट्रेन के ठहराव के बाद भी ट्रेन बिफोर टाइम संचालित हुई. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने अन्य स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव तैयार करके रेलवे बोर्ड को भेजा है.
अजमेर जयपुर दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 3 दिन का ट्रायल गुरूवार को पूरा हो गया है. तीसरे दिन रेलवे की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गांधीनगर जंक्शन, रेवाड़ी, अलवर व गुड़गांव स्टेशन पर ठहराव किया गया. जबकि तय टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन का केवल जयपुर, अलवर व गुड़गांव स्टेशन पर ही ठहराव होना है. 30 मार्च को अर्थात ट्रायल के अंतिम दिन रेलवे के अधिकारियों ने एक प्रयास किया और वो भी सफल साबित हुआ.
निर्धारित स्टेशनों के अलावा अन्य स्टेशनों पर रोकने के बाद भी ट्रेन तय समय से पहले पहुंच गई. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से रेवाड़ी व गांधीनगर स्टेशन पर भी ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा है. सब कुछ ठीक रहा तो रेवाड़ी व गांधीनगर जंक्शन से भी लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका मिलेगा.