राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड - ETV Bharat Rajasthan News

दिल्ली-जयपुर के बीच ट्रेन में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इस रेल मार्ग पर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी. रेलवे की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ट्रेन के लिए अलग से मेंटेनेंस शेड तैयार होगा.

Vande Bharat Express
जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

By

Published : Feb 3, 2023, 9:19 PM IST

जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

अलवर.देशभर में इस समय कुल 7 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं. जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होते ही इसकी संख्या 8 हो जाएगी. वंदे भारत के जरिए दिल्ली से जयपुर का सफर 2 घंटे से भी कम हो जाएगा. फिलहाल, रेलवे ने इस रूट के स्टेशनों और टिकट की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने से पहले ही इस ट्रेन के मेंटेनेंस की तैयारी शुरू हो गई है.

रेलवे बोर्ड इसके लिए जंक्शन पर बने कोच डिपो में अलग से मेंटेनेंस डिपो बनाएगा. उसमें विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित होगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर जंक्शन पर 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस डिपो तैयार करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. साल 2023 के सितंबर तक राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना प्रस्तावित है.

पढ़ें :जल्द शुरू होगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, अलवर-जयपुर सहित NCR के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

उत्तर-पश्चिम रेलवे अगले माह से जयपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में जुटा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की रैक जयपुर को मिलते ही मेंटेनेंस की आवश्यकता होगी. अलग से व्हील रैक बनाई जाएगी. यार्ड में वायरिंग व इक्विपमेंट के टेस्टिंग का काम भी होगा. इसके लिए भी लैब बनाई जाएगी. ट्रेन के लिए इसके लिए वॉशिंग लाइन को भी कवर किया जाएगा. वंदे भारत से दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर 2 घंटे से भी कम हो जाएगा.

बता दें कि देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई.

ट्रेन में खासियत : यह ट्रेन 100 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है और केवल 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. यह ट्रेन फिलहाल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही है, जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं. इसकी सीट 180 डिग्री तक रोटेट हो जाती है. इसमें सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट, पावर बैकअप, जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम जैसी कई मॉडर्न टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. आपात स्थिति में ट्रेन को रोकने के लिए आप पुश बटन 'स्टॉप' का यूज कर सकते हैं. इसके अलावा यात्रियों को ट्रेन में प्लेन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details