रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण की शुरूआत की गई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 100 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान एसडीएम कैलाश शर्मा और बीसीएमओ डॉ. अमित राठौड़ मौजूद रहे.
रामगढ़ सीएचसी पर वैक्शीनेशन का हुआ शुभारंभ टीकाकरण के बाद प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया. इसके बाद उनपर डॉक्टरों की टीम की ओर से निगरानी रखी गई. डॉ. निशांत शर्मा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण में 100 लोगों की लिस्ट अलवर स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत होकर आई थी.
पढ़ें:चूरू में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो पर....फुल ड्रेस के साथ रिहर्सल में जुटे पुलिस के जवान
इसके बाद उन्हें टीकाकरण के लिए पहले ही सूचित कर दिया गया था. टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी, मेल नर्स के अलावा डॉ. हसन अली, डॉक्टर सुभाष वर्मा, डॉ. ज्योति दुआ को प्रथम चरण के टीकाकरण के अन्तर्गत टीके लगाएं गए. टीकाकरण के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया. इसके अलावा आशा सहयोगिनी वंदना ने बताया कि उसने टीका लगवाया है. टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है.
दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर परेड में बहरोड़ से जाएंगे सैकड़ों किसानः अमराराम
शाहजहांपुर बॉर्डर पर तीनों कृषि बिलों को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. किसान संगठनों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा का गठन कर एक ही झण्डे तले आंदोलन में एकजुटता के साथ कृषि बिलों को रद्द करने और एमएसपी गारंटी का बिल पारित कराने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आंदोलनरत किसानों की ओर से दिल्ली बॉर्डर के आधा दर्जन स्थानों पर महापड़ाव डालकर विरोध किया जा रहा है.