राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Vande Bharat : पहले वेटिंग टिकट मिल रहे थे अब कम हुई यात्रियों की संख्या, ये है बड़ी वजह

राजस्थान में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में पहले वेटिंग टिकट मिल रहे थे, लेकिन अब हालात कुछ और हैं. ट्रेन को 50 प्रतिशत ही यात्री भार मिल रहा है. यहां जानिए बड़ी वजह...

Ajmer Delhi Vande Bharat
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री भार कम

By

Published : May 2, 2023, 5:58 PM IST

Updated : May 2, 2023, 6:32 PM IST

अलवर.अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री भार कम हो रहा है. ट्रेन फुल चल रही थी. दिल्ली से जयपुर व जयपुर से दिल्ली इकोनॉमी और एसी चेयर कार में वेटिंग टिकट मिल रहे थे, लेकिन अब यात्रियों की संख्या कम होने लगी है. ट्रेन को 50 प्रतिशत यात्री भार मिल रहा है. ऐसी स्थिति में अब रेलवे जल्द से जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. जून माह में इस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाएगी.

दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह शुरुआती दिनों में देखने को मिला था. उद्घाटन के बाद से ट्रेन फुल चलने लगी. यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रहे थे, लेकिन अब ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने लगी है. इन दिनों 50 प्रतिशत यात्री भार के साथ ट्रेन संचालित हो रही है. इसके कई प्रमुख कारण है. सबसे प्रमुख कारण एक ही समय पर दो ट्रेनों का संचालन होना है.

पढ़ें :Good News : राजस्थान को जल्द मिलेगी दो और वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या पर तय होंगे रूट

दरअसल, दिल्ली से जयपुर जाने वाली डबल डेकर सुपरफास्ट ट्रेन शाम 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होती है और रात 10 बजे जयपुर पहुंचती है. जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली कैंट से रवाना होती है और रात 10 बजकर 05 मिनट पर जयपुर जंक्शन पर पहुंचती है. डबल डेकर की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो गुना किराया है, जबकि समय में कोई खास अंतर नहीं है. एक घंटे का फर्क संचालन में हो रहा है. इसका प्रमुख कारण ट्रेन की रफ्तार है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी डबल डेकर, शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के समान 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है.

रेलवे के आंकड़ों पर नजर डालें तो 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक डबल डेकर ट्रेन में जयपुर से दिल्ली के बीच 11 ट्रिप में 103.81 प्रतिशत यात्रियों की ऑक्युपेंसी रही, जबकि दिल्ली से जयपुर 11 ट्रिप के दौरान 96.17 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों ने सफर किया. इसकी तुलना में अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर नजर डालें तो 13 से 25 अप्रैल के बीच 48.58 प्रतिशत लोगों ने ट्रेन में सफर किया तो दिल्ली से जयपुर के बीच 67.19 प्रतिशत लोगों ने ट्रेन में सफर किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 12 डिब्बे लगे हैं, जबकि डबल डेकर ट्रेन में 11 डिब्बे लगे हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कम हो रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे अब जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जून माह तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाएगी. इसके लिए रेलवे की तैयारी पूरी हो चुकी है. रेलवे की तरफ से दिल्ली अजमेर के बीच ट्रेन का ट्रायल भी हो चुका है. हालांकि, अभी ट्रायल के बाद ट्रेन के संचालन की अनुमति नहीं मिली है. ट्रायल के दौरान जो कमियां मिली. उनको दूर कर लिया गया है. रेलवे लाइन पर लगातार रेलवे के कर्मचारी इंजीनियर व अधिकारी काम कर रही हैं, जिससे ट्रेन की रफ्तार बेहतर हो सके व ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. ट्रेन की रफ्तार बढ़ने से संचालन के समय में कमी होगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

Last Updated : May 2, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details