अलवर. मौसम के चलते फसलों में होने वाले नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने अलवर जिले में नया नवाचार किया है. कृषि विभाग की तरफ से पहली बार ड्रोन से गेहूं की फसल पर यूरिया व दवाई का छिड़काव किया गया है. साथ ही इस तकनीक के बारे में किसानों को भी जानकारी दी गई. इसके अलावा किसानों को समय के साथ खेती में होने वाले बदलाव की भी कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी.
तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में पाला पड़ रहा है. इससे गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. गेहूं की फसल के नुकसान को कम करने के लिए कृषि विभाग की तरफ से जिले में कुछ नए नवाचार किए गए हैं. जिले के जातपुर व धनखेड़ा गांव में 20 हेक्टेयर फसल में नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया. इस मौके पर 182 से ज्यादा किसान मौजूद रहे. उन्होंने इस तकनीक को समझाया गया. कृषि कंपनियों की मदद से दूसरे राज्य से विशेष ड्रोन मंगवाया गया. इस ड्रोन की मदद से फसलों पर छिड़काव की प्रक्रिया की गई. अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी ने बटन दबाकर इस प्रक्रिया को शुरू किया. इस मौके पर जिले के सभी अधिकारी कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.