अलवर. प्रदेश में यूरिया की कमी के चलते यूरिया वितरण में कई तरह की अव्यवस्था देखने को मिल रही है. जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए अब पुलिस ने यूरिया खाद बांटने की जिम्मेदारी ली है. अलवर के अकबरपुर थाने में यूरिया खाद बांटी जा रही (Urea distribution in police station in Alwar) है. किसानों को एक आधार कार्ड पर दो कट्टे यूरिया की खाद दी जा रही है.
जिले में इस समय चना और गेहूं की बुवाई चल रही है. किसान को यूरिया खाद की आवश्यकता है. कई दिनों से यूरिया के लिए पूरे प्रदेश में मारामारी हो रही है. सभी जगह पर लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है. कई जगह पर यूरिया वितरण में अव्यवस्था के कारण लोगों में हाथापाई व मारपीट के मामले भी सामने आ चुके हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. इसके बाद भी किसानों को राहत नहीं मिली है.