अलवर. जिले में यूरिया की कमी हो रही है. डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं होने के कारण जिलेभर में हालात खराब हैं. यूरिया के लिए किसान रात भर लाइन में लगे रहते हैं. उसके बाद भी यूरिया नहीं मिल पाता है. बिगड़ते हालातों के बीच जिले में कई जगहों पर पुलिस की निगरानी में यूरिया वितरण किया जा रहा (Urea distribution in Alwar under police presence) है. अलवर ग्रामीण, खेड़ली, लक्ष्मणगढ़ सहित विभिन्न जगहों पर यूरिया के लिए हंगामे, मारपीट व विवाद की घटनाएं भी सामने आ चुकी है.
जिले में इस समय सरसों, चना व जौ की बुवाई हुई है. कुछ दिनों में किसान गेहूं की फसल की बुवाई करेगा. ऐसे में किसान को यूरिया की आवश्यकता है. जिले में हजारों टन यूरिया की आवश्यकता है. इसकी तुलना में एक चौथाई सप्लाई ही मिल रही है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी केंद्र पर 5000 कट्टे यूरिया सप्लाई होने हैं, तो उनमें से 400 से 500 कट्टे यूरिया पहुंच पाते हैं. ऐसे में यूरिया के लिए किसान आपस में उलझ रहे हैं. हंगामे हो रहे हैं व विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. यूरिया के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रात भर किसान लाइन में लगे रहते हैं. उसके बाद भी लोगों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें:रबी सीजन के लिए पर्याप्त यूरिया और डीएपी उपलब्ध, जानिए इस महीने की आपूर्ति और उपलब्धता के आंकड़े
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को यूरिया के लिए हालात खराब नजर आए. हजारों की संख्या में किसान जद्दोजहद करते दिखे. तो बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया. उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में यूरिया का वितरण शुरू हुआ. किसानों ने केंद्र संचालक पर मनमानी के आरोप लगाए हैं. अपने मिलने वाले लोगों को यूरिया दिया जा रहा है. कालाबाजारी भी हो रही है.