अलवर. जिले के रामगढ़ के बाढ़का गांव में रोड से अतिक्रमण हटाते वक्त महिला सरपंच व उसके पति पर गांव के दबंगों (Uproar during removal of encroachment in Alwar) ने हमला कर दिया. धारदार हथियारों से दबंगों ने उनपर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने फायरिंग भी की जिसमें बीचबचाव कर रहे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलवर दिल्ली हाईवे रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए सरपंच वहां पहुंची थीं. विवाद की सूचना पर पांचों थाने का जाप्ता और डीएसपी मौके पर पहुंचे. कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बगड़मेंव थाना अंतर्गत बाढ़का गांव में सरपंच पति शौकत खान व तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम पुलिस जाप्ते के साथ भारत जोड़ो यात्रा के लिए रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान गांव के ही लोग अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे. इस पर सरपंच अपसीना बानो पत्नी शौकत खान ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगी तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उसके पश्चात उनके परिजन धार-धार हथियारों के साथ महिला सरपंच पर हमला बोल दिया जिसमें महिला सरपंच और उसके पति शौकत खान समेत उनके परिवार के अन्य मौजूग लोगों को गंभीर चोट लगी.
पढ़ें.अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक और पुलिस टीम पर पथराव, पटवारी का पैर फ्रेक्चर...तीन वाहन क्षतिग्रस्त
दबंगों ने अवैध हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें बीच-बचाव कर रहे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई. घटना की सूचना पर नौगांवा रामगढ़ बगड़मेव उद्योग नगरथाना बड़ौदामेव थानों की भारी जाप्ते के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डीएसपी देशराज गुर्जर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गए. डीएसपी देशराज गुर्जर ने घटनास्थल से कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. झगड़े में घायल व्यक्तियों का तहरीर के आधार पर मेडिकल कराया जा रहा है. डीएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बगड़ तिराया थानाधिकारी बृजेश तंवर ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चल रही तैयारियां के चलते सरपंच अपसीना बानो व उनके पति सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने पहुंचे. इस दौरान गांव के कुछ दबंग पुरानी रंजिश को लेकर अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे. इस दौरान दबंगों ने पहले पत्थरबाजी शुरू कर दी. उसके बाद फायरिंग भी की जिसमें एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी और सरपंच सहित कई लोग घायल हो गए हैं. मामले में 10 लोगों हिरासत में ले लिया गया हैं. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.