अलवर.प्रदेश में पेपर लीक मामलों के विरोध में हजारों युवा गुरुवार को सड़क पर उतरे और सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इस दौरान छात्र नेता उपेन यादव ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने पेपर लीक मामले में सख्त कानून नहीं बनाया तो सरकार को इसका परिणाम आने वाले चुनाव में भुगतना होगा. पेपर लीक के आरोपियों को जेल से रिहा नहीं करना चाहिए. सरकार को मामले में सीबीआई जांच करानी चाहिए. पेपर लीक करने वालों की संपत्ति भी कुर्क करनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से भी संसद में कानून लाने की बात कही.
युवा आक्रोश रैली निकाली
प्रदेश में 4 साल में करीब 9 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए. लाख कोशिशों के बाद भी पेपर लीक की घटनाओं पर राजस्थान सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है. इससे अक्रोशित युवाओं ने अलवर में युवा आक्रोश रैली निकाली. रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं ने कहा कि यह रैली कोई चुनावी स्टंट या वोट मांगने के लिए नहीं निकाली गई. रैली में न गाड़ियां हैं, न टेंट है और कोई खाने, पीने की व्यवस्था है. यह रैली सरकार को चेतावनी देने के लिए निकाली गई है. प्रदेश में आगामी नवंबर दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं. यदि सरकार ने पेपर लीक के खिलाफ कड़ा रुख नहीं अपनाया तो युवा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
पढ़ें.Paper Leak in Rajasthan: पेपर लीक नहीं रूके, तो चुनाव में नेताओं का भविष्य करेंगे लीक: उपेन यादव