अलवर. जिले की रामगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक (UP Pradhan alleges corruption on officials) हुई. जिसमें उप प्रधान अतर चंद सैनी और पंचायत समिति के सदस्य सुनील गढ़ाई ने खुलकर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इस दौरान कहा गया कि पंचायत समिति में उठाए गए मुद्दों पर अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं. साथ ही ग्राम पंचायत चीड़वा में लगवाए गए 50 में से 30 हैंडपंप मौके पर हैं ही नहीं. इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्र का अधूरा कार्य होने के बावजूद भी दो मामलों में सहायक अभियंता ने क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दे दिया. ऐसे में साफ है कि यहां खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है.
वहीं, रामगढ़ के उप प्रधान अतर चंद सैनी ने कहा कि साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति के अधीन आने वाले विभागों में से आधे विभागों के अधिकारी आते ही नहीं हैं और जो आते भी हैं वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं. इसके अलावा रामगढ़ और नोगामा में बिना नंबर के ओवरलोडेड (General meeting of Panchayat Samiti) डंपर धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रही है. जिसके कारण हादसों की गुंजाइश बढ़ गई है.