बानसूर (अलवर).अलवर के बानसूर उपखंड क्षेत्र के हाजीपुर के पास ढाणी गुजरांवाली में शहीद की मूर्ति का अनावरण किया गया. शहीद संदीप यादव पिछले वर्ष 13 जुलाई 2018 को अनंतनाग में सीआरपीएफ में तैनात थे. संदीप यादव दुश्मनों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.
शहीद संदीप यादव की मूर्ति का अनावरण, अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान वीरगति को हुए थे प्राप्त - शहीद संदीप यादव की मूर्ति का अनावरण
अलवर के बानसूर में शहीद संदीप कुमार यादव की मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया जाएगा. शहीद की मूर्ति का अनावरण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया.
शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रहें. सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फीता काटकर शहीद संदीप यादव की मूर्ति का अनावरण किया. शहीद की वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने भारत मां के जयकारे के साथ संदीप यादव अमर रहे अमर रहे के जयकारे लगाए.
वहीं सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद के परिजनों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही शहीद के पिता को हिम्मत और हौसले देते हुए कहा आपके बेटे की कुर्बानी सदा के लिए यादगार बन कर रहेगी. आपके लाडले ने भारत मां के लिए कुर्बानी दी है संदीप की कुर्बानी सदा हमारे बीच रहेगी. इस मौके भाजपा के पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, डॉ जसवंत यादव, डॉ. रोहिताश शर्मा, प्रेम सिंह बाजौर, पूर्व विधायक रामहेत यादव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका, सहित जिले से पहुंचे सीआरपीएफ बटालियन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.