मुण्डावर (अलवर). कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार को चोरों ने बैंक के पीछे वाली गली की दीवार में स्थित खिड़की को गैस कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन बैंक का लॉकर (सेफ) मजबूत होने के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे.
बुधवार की सुबह बैंक के कार्मिक राम सिंह ने दीवार में स्थित खिड़की को काटे जाने की सूचना शाखा प्रबंधक को दी. इसके बाद बैंक कर्मी, डीएसपी नीमराना नवाब खां और थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह सहित पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
पढ़ेंःस्पेशल: फूलों के व्यापार पर कोरोना की मार, Lock हुए Flower
जानकारी के अनुसार कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह करीब पौने आठ बजे बैंक कार्मिक रामसिंह पहुंचा, कर्मचारी बैंक के पीछे की दीवार में खिड़की को गैस कटर से सेंध कटा देख सूचना शाखा प्रबंधक धीरज आर्य को दी ऐसे में शाखा प्रबंधक ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की, लेकिन सेफ (लॉकर) खुला नहीं, जिससे बैंक कार्मिक असमंजस की स्थिति में रहे, फिर बैंक के अलवर रीजनल कार्यालय में घटना की सूचना दी गई, उसके अलवर रीजनल कार्यालय से बैंक अधिकारी मुकेश मीना और बैंक के लॉकर के इंजीनियर बुलाए गए.
उन्होंने शाखा में आकर सेफ (लॉकर) को खोला, जिसमें बैंक में रखी नकदी सुरक्षित मिली, बैंक से कोई भी सामान और नकदी की चोरी नहीं हुई. गैस कटर से खिड़की को तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने इमरजेंसी अलार्म को भी काट दिया था.
पढ़ेंःपुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह