राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने की सरपंच पति की हत्या, मामला दर्ज - अलवर न्यूज

अलवर के मुंडावर क्षेत्र में रविवार को ग्राम पंचायत दरबारपुर सरपंच के पति की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने सरपंच पति पर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Nov 25, 2019, 12:13 AM IST

मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत दरबारपुर के सरपंच पति की हत्या का मामला सामने आया है. जहां गांव अहीर भगोला में स्कूल के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए अज्ञात बदमाशों ने मुंडावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरबारपुर के सरपंच बबली देवी के पति महावीर यादव की हत्या कर दी.

सरपंच पति की हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक महावीर यादव रविवार रात करीब 8 बजे अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित पाइप फैक्ट्री से अपने घर की ओर आ रहा था. तभी अचानक स्कूल के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए अज्ञात बदमाशों ने सरियों, लाठी-डंडों और अन्य हथयारों से उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं प्रथमद्रष्टया मौत का कारण हमले में शरीर पर गंभीर चोंटे आना बताया जा रहा है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में टैंकर की टक्कर से बाइक सवार महिल की मौत, पति और दो बच्चे घायल

घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना सिद्धान्त शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक नवाब खान सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि मामले में दो लोगों के नाम सामने आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं विधायक मंजीत चौधरी ने भी इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details