भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी उपखंड में देर रात अज्ञात बदमाशों ने ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम को उखाड़ कर ले गए और बिजली की सप्लाई भी काट दी. भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित त्रेहान कॉलोनी के सामने स्थित बैंक में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं पुलिस को घटना की जानकारी सुबह करीब 4 बजे लगी, तब जाकर फूलबाग थाना पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुटी. पुलिस की सूचना पर बैंक मैनेजर और स्टाफ करीब सुबह 9.30 बजे बैंक पहुंचे.