राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ना ही बैंड, ना बारात...17 मिनट में दूल्हे की हो गई दुल्हन - अलवर न्यूज

अलवर के बानसूर में रविवार को अजीबोगरीब शादी देखने को मिली, जिसमें ना कोई दहेज, ना ही बैंड-बाजा था. यह शादी मात्र 17 मिनट में संपन्न हो गई.

अलवर न्यूज, alwar news
बानसूर बिना 17 मिनट में हुई शादी

By

Published : Feb 2, 2020, 11:45 PM IST

अलवर (बानसूर). जिले के बानसूर कस्बे के समीपवर्ती ढाणी सिल्लार में सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार करते हुए सादगी पूर्ण विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें बिना बैंड-बाजे और बिना दहेज के मात्र 17 मिनट में विवाह करवा दिया गया.

बानसूर बिना 17 मिनट में हुई शादी

जानकारी के अनुसार एक संत के सानिध्य में हुई शादी में किसी प्रकार का दहेज और शाही खाने की दावत नहीं की जाती. मात्र यह शादी 17 मिनट में हो जाती है. दूल्हा-दुल्हन संत के चित्र छाया के आगे दंडोति लगाकर यह शादी संपूर्ण करते हैं.

पढ़ेंः कैंसर से विकृत हुए अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है: डॉ.आरके जैन

दूल्हे के पिता हरिदास भगत ने बताया कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ का सपना अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है. जब तक समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा इस प्रकार के आयोजन नहीं होता तब तक जनजागृति का अभियान और सामाजिक कुरीतियों का खात्मा नहीं हो सकता.वहीं दुल्हन के पिता दौसा जिले की भांडारेज निवासी हैं. दुल्हन रेखा सैनी दूल्हा देवेंद्र सैनी दोनों ने स्नातक शिक्षा की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details