राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना... आंदोलित किसानों से भी सार्थक बातचीत की अपील की - target to Maharashtra government

दिल्ली से जयपुर जाते समय केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बहरोड़ के होटल हाइवे एक्सप्रेस पर कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की ताजा खबर,महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, Union Minister Ramdas Athawale's latest news
बहरोड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

By

Published : Apr 4, 2021, 7:57 PM IST

बहरोड़ (अलवर). केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ के होटल हाइवे एक्सप्रेस पर जलपान के लिए रुके. मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. एंटीलिया केस मामले में महाराष्ट्र सरकार की हो रही किरकिरी को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

बहरोड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले दिल्ली से जयपुर जाते समय बहरोड़ के होटल हाइवे एक्सप्रेस पर रुके. वहां उन्होंने जलपान किया और मीडिया से भी मुखातिब हुए. रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए एंटीलिया केस मामले में महाराष्ट्र सरकार की हो रही किरकिरी को लेकर कहा कि महाराष्ट्र को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिसकर्मी खुद ऐसे अपराधों में लिप्त पाए जा रहे हैं जो गंभीर मामला है.

पढ़ें:Exclusive: कांग्रेस नेताओं के बयान बता रहे हैं कि उपचुनाव का मुकाबला एकतरफा हो गया है: सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि सचिन बाजे जिन्होंने विस्फोटक एंटीलिया के बाहर रखा था, उसके शिवसेना से ताल्लुक रहे हैं और मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रदेश के गृहमंत्री पर 100 करोड़ रुपए देने के आरोप लगाए हैं. यह बेहद गंभीर आरोप हैं. इसलिए महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की राष्ट्रपति से मांग की गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं और किसानों से अपील की है कि सार्थक बातचीत कर समस्या का हल निकाले तो संभव है इस समस्या का समाधान हो जाए. उन्होंने कहा कि कृषि बिलों को वापस करने की मांग की बजाए कोई सार्थक बातचीत की जाए. रामदास अठावले ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल, आसाम और पुडुचेरी में एनडीए की सरकार बनने जा रही है जबकि तमिलनाडु और केरला में बीजेपी अपने सहयोगी दलों का साथ देगी. उन्होंने ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details