राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण, कहा- अलवर में खुलेगा दिव्यांगों के लिए अस्पताल - Rajasthan Hindi news

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने अलवर में (Free Accessories to Disabled in Alwar) दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किया. इस दौरान उन्होंने जिले में दिव्यांगों के लिए एक अस्पताल खोलने की घोषणा की है. इसके लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं.

Union Minister of State Pratima Bhoumik
Union Minister of State Pratima Bhoumik

By

Published : Oct 16, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 8:12 PM IST

अलवर.दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक (Union Minister of State Pratima Bhoumik) अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में पहुंची. यहां उन्होंने दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उपकरण देने के साथ ही स्कॉलरशिप देने का भी काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने जिले में दिव्यांगों के लिए अलग से अस्पताल बनाने की भी घोषणा की.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बताया कि सक्षम अलवर अभियान के तहत एडिप योजना (Free Accessories to Disabled in Alwar) के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत 16 से 21 अक्टूबर तक ब्लॉकवार शिविर लगाए जा रहे हैं. इसमें 1839 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम में 231 मोटराईज्ड ट्रायसिकल, 528 ट्रायसिकल, 285 फोल्डिंग चेयर वितरित किया गया. इन उपकरणों की कीमत करीब 2 करोड़ 41 लाख रुपए है.

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

पढ़ें. Special : डूंगरपुर के दिव्यांग बना रहे हर्बल गुलाल, केमिकल रंगों के खतरे से मिलेगी निजात

इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा (Hospital for Disabled in Alwar) कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर दिव्यांगजनों के लिए लगातार योजनाएं चला रही हैं. इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिले, इसके लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है. दीपावली से पहले दिव्यांगों को ट्रायसिकल चेयर सहित अन्य उपकरण देकर उनको एक तोहफा दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी दिव्यांगजनों को लेकर काफी संवेदनशील है.

उन्होंने मंच से दिव्यांगजनों के लिए अलवर में एक अस्पताल खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को अन्य अस्पतालों में चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसलिए उनका खुद का एक अस्पताल जल्द ही शुरू किया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए जल्द अस्पताल के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही. प्रदेश में दो अस्पताल बनने हैं, इनमें से एक अलवर में बनेगा.

Last Updated : Oct 16, 2022, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details