सरिस्का का इको सेंसेटिव जोन जल्द होगा निर्धारित... अलवर. वन पर्यावरण एवं मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरिस्का को जल्द ही इको सेंसेटिव जोन निर्धारित होगा. एलिवेटेड रोड का काम भी जल्द शुरू होगा.
यादव ने कहा कि सरिस्का में जल्द ही इको सेंसेटिव जोन निर्धारित होगा. साथ ही एलिवेटेड रोड का काम भी शुरू होगा. इसके अलावा नए बाघों को शिफ्ट करने व भालू व अन्य जानवरों का कुनबा बसाने के लिए योजना बन रही है. अलवर ईपीएफ के जिला कार्यालय को क्षेत्रीय कार्यालय में क्रमोन्नत किया गया. साथ ही भरतपुर और धौलपुर जिले को अलवर कार्यालय से जोड़ा गया है. इससे दो लाख श्रमिकों को फायदा मिलेगा. श्रमिकों को अब अपने कामों के लिए जयपुर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसको बेहतर करने के प्रयास जारी हैं.
पढ़ें:सरिस्का खतरे में है, बचाने के लिए अब सड़क पर उतरना होगा : किरोड़ी लाल मीणा
अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को लेकर भूपेंद्र यादव ने कहा कि यहां खाली पदों को भरा जाएगा. मेडिकल कॉलेज में कैथलैब जैसी सुविधाएं जल्द शुरू होंगी. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज को भिवाड़ी अलवर व अन्य आसपास के रैफर अस्पतालों से जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है. जिससे वहां के मरीज रेफर होके ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पहुंच सकें. मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से एक सड़क मार्ग भी बनाया जाएगा. इस पर जिला प्रशासन काम कर रहा है. नए सड़क मार्ग के बनने से लोगों को राहत मिलेगी.
पढ़ें:कृष्णा का बेटा बढ़ाएगा सरिस्का में बाघों का कुनबा, एसटी 13 की पूरी करेगा कमी
हाल ही में बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस और मनुस्मृति को लेकर दिए विवादित बयान पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनका बयान पूरी तरह से गलत है. वेदों का जब तक ज्ञान ना हो, तो उनके बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अलवर व आसपास क्षेत्र में पानी की कमी है. ऐसे में कांग्रेस को पानी जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. कांग्रेस की नीतियां गलत हैं. इसलिए प्रदेश सरकार के हालात खराब हैं. भाजपा प्रदेश की जनता व लोगों को जागरूक करने में लगी है और आने वाले समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.