राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार पहुंचे भिवाड़ी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार गुरुवार को भिवाड़ी पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री अलवर में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे.

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार समचार,  भाजपाइयों ने किया स्वागत, Union Minister Santosh Gangwar news , BJP workers welcomed
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का भाजपाइयों ने किया स्वागत

By

Published : May 20, 2021, 6:03 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार आज करीब दोपहर भिवाड़ी पहुंचे. राजस्थान पहुंचने पर अलवर सांसद बाबा बालक नाथ सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह चौहान के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.

पढ़ें:Exclusive : युवाओं से बोले दिनेश एमएन- मैंने जेल में रहते हुए खुद को कभी कमजोर महसूस नहीं किया, कोरोना से डरना नहीं, लड़ना जरूरी

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार अलवर के लिए रवाना हुए जहां मंत्री ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर का निरीक्षण करेंगे. मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग 50 बेड की व्यवस्था की गई है. बहरहाल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान मुख्य बात यह है कि करीब 850 करोड़ की लागत से बनाए गए लम्बे चौड़े ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में लगभग 150 बेड की व्यवस्था किये जाने की तैयारियों को लेकर यह दौरा मुख्य माना जा रहा है.

कोविड जैसी समस्या में भी यह मेडिकल कॉलेज बड़ी भूमिका अदा कर सकता है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आम जानता के लिए इसे खोला जा सकता है. इससे अलवर की जनता के लिए बड़ी ही राहत की सांस हो सकती है. गौरतलब है पिछले सात साल से यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार खड़ा है. सांसद का कहना है कि इस मेडिकल कॉलेज 500 बेड तक की व्यवस्था हो सकती है. जानकारी यह भी मिल रही है कि इस सबंध में अलवर सांसद बाबा बालकनाथ पूरे प्रयासरत है कि अलवर की आवाम को मेडिकल कॉलेज का लाभ मिले. इस मौके पर भिवाड़ी भाजपा मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details