अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालाखेड़ा बाइपास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और घायल को अलवर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
शव को हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. रविवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
पढ़ें-अलवर: फायरिंग मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मालाखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल चौकी को शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि आपके थाने इलाके के किसी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसका शव अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंचे जहां परिजनों ने बताया कि मृतक मुखराम गुर्जर निवासी बाढ़ बिलंदी का रहने वाला था.
अलवर: फायरिंग मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलवर पुलिस ने फायरिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर देशी कट्टे से फायरिंग करने और धमकी देने का आरोप है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.