राजस्थान

rajasthan

अलवर में युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर लगाई फांसी, कोरोना में नौकरी जाने से था परेशान

By

Published : Mar 8, 2022, 4:30 PM IST

अलवर सहित देशभर में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. अलवर में एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर (unemployed Youth ends life in alwar) आत्महत्या कर ली है. युवक पहले प्राइवेट नौकरी करता था. लेकिन कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई. उसके बाद लंबे समय से वो नौकरी की तलाश कर रहा था. नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने आत्महत्या की.

unemployed Youth ends life in alwar
बेरोजगार युवक ने अलवर में लगाई फांसी

अलवर.शहर केबुध विहार में सोमवार को पंखे से लटक कर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम मयंक बताया जा रहा है, जो अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. सोमवार को मयंक ने अपने घर की तीसरी मंजिल के कमरे में ही फांसी लगा ली. परिजन ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता ने बताया कि काफी देर से बेटा कमरे से नीचे नहीं आया था. कमरा बंद था और आवाज देने पर भी मयंक कोई जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा, बेटा फंदे से लटका था. अंदर जाकर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मृतक के परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा.

बेरोजगारी के कारण व्यक्ति ने की आत्महत्या

Suicide In Dungarpur : घर में फांसी पर लटके बेटे को बचाने मां ने काटी रस्सी, लेकिन नहीं बचा पाई जान

कोरोना में नौकरी जाने से था परेशानःपरिजनों ने कहा कि मयंक प्राइवेट नौकरी करता था. कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई थी. वो लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहा था. नौकरी नहीं मिलने से परेशान रहने लगा था. ऐसे में (unemployed youth commits suicide) उसने आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले में जांच पड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details