बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ नारनोल मार्ग पर मंगलवार को टमाटर से भरी टाटा 407 गाड़ी असंतुलित होकर बस से जा टकराई. जिससे बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोट आई है. वहीं गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया.
बता दें कि नारेड़ा के पास बहरोड़ से नारनोल जा रही टाटा 407 गाड़ी तेज गति के कारण गाड़ी का असंतुलित हो गई और आगे से आ रही बस से जा टकराई. हादसे के बाद बस के बैठी सवारियां चींखने चिल्लाने लग गई और लोग बस से उतर कर भागने लगे. दुर्घटना के बाद बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोट आई है. वहीं टाटा गाड़ी का चालक भी घायल हो गया.