राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में टमाटर से भरी गाड़ी बस से टकराई, बड़ा हादसा टला

अलवर के बहरोड़ नारनोल मार्ग पर मंगलवार को टमाटर से भरी टाटा 407 गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के बाद बस से जा टकराई. जिससे गाड़ी में भरे टमाटर सड़क पर बिखर गए और बहरोड़ नारनोल मार्ग पर जाम लग गया. वहीं गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.

Alwar news, rajasthan news, बस से जा टकराई, टमाटर से भरी गाड़ी, गाड़ी असंतुलित होकर, बड़ा हादसा टला
बड़ा हादसा टला

By

Published : Jan 21, 2020, 8:33 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ नारनोल मार्ग पर मंगलवार को टमाटर से भरी टाटा 407 गाड़ी असंतुलित होकर बस से जा टकराई. जिससे बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोट आई है. वहीं गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया.

टमाटर से भरी गाड़ी असंतुलित होकर बस से जा टकराई

बता दें कि नारेड़ा के पास बहरोड़ से नारनोल जा रही टाटा 407 गाड़ी तेज गति के कारण गाड़ी का असंतुलित हो गई और आगे से आ रही बस से जा टकराई. हादसे के बाद बस के बैठी सवारियां चींखने चिल्लाने लग गई और लोग बस से उतर कर भागने लगे. दुर्घटना के बाद बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोट आई है. वहीं टाटा गाड़ी का चालक भी घायल हो गया.

पढ़ेंः '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'

घटना के बाद टाटा 407 में भरे टमाटर सड़क पर बिखर गए और बहरोड़ नारनोल मार्ग पर जाम लग गया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां पर सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं क्रेन की सहायता से टाटा 407 गाड़ी को एक साइड हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details