अलवर.क्राइम पेट्रोल, गुलाल, पद्मावत और अपहरण जैसी फिल्म व सीरियल में काम कर चुके अभिनेता उज्जवल चोपड़ा ने अलवर में शॉर्ट फिल्म 'बताओ ना' की शूटिंग की. वहीं, शूटिंग के आखिरी दिन ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में स्वतंत्रता जरूरी है. रिसर्च के आधार पर अगर कोई अपनी बात रखना चाहता है तो उसे स्वतंत्रता होनी चाहिए. फिल्मों पर राजनीति सही नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता और बढ़ने वाली है.
दअरसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म मोबाइल पर उपलब्ध रहता है. लंबे समय तक आप उसको देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्मों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. जब तक स्वतंत्रता नहीं मिलेगी तब तक बेहतर फिल्में नहीं बन पाएगी. उज्जवल ने कहा कि फिल्म और सीरियल बनाने से पहले अगर उस पर रिसर्च बेहतर होती है तो फिर निश्चित ही फिल्म भी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जल्दबाजी व ज्यादा कमाने की चाहत में फूहड़ता परोसी जाने लगी है, जबकि साउथ की फिल्मों में ऐसा नहीं है. साउथ की फिल्मों में कंटेंट होता है. यही कारण है कि लोग उनकी फिल्मों को पसंद करते हैं.
उज्जवल का सफरःउज्जवल ने बताया कि उनका जन्म लुधियाना में हुआ. उसके बाद उनका परिवार हरियाणा में शिफ्ट हो गया. ऐसे में हरियाणा में ही उनकी पढ़ाई हुई और फिर अपने एक दोस्त के साथ वो मुंबई चले गए. उन्होंने बताया कि जब वो मुंबई गए तो उन्हें पता नहीं था कि उन्हें काम मिलेगा भी की नहीं, लेकिन उनके मुंबई पहुंचने के 10 दिन के भीतर ही उन्हें काम मिलने लगा. अब तक उज्जवल 500 से ज्यादा विज्ञापन में काम कर चुके हैं. साथ ही क्राइम पेट्रोल ने उनको लोकप्रियता दी.