राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : मिलावटी दूध के धंधे का भंडाफोड़, करीब साढ़े आठ हजार लीटर दूध किया जब्त - UIT police station took action

अलवर के भिवाड़ी में यूआईटी थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें नकली व मिलावटी दूध बनाए जाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
मिलावटी दूध के धंधे का भंडाफोड़

By

Published : Dec 16, 2020, 10:21 PM IST

अलवर. जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली व मिलावटी दूध बनाए जाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार शातिर बदमाश एक नामी कंपनी के टैंकर से दूध निकालकर उसमें केमिकल आदि मिलाकर दूध की मात्रा को पूरा कर आगे सप्लाई किए जाने का गोरख धंधा थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव में चल रहा था.

मिलावटी दूध के धंधे का भंडाफोड़

जिसपर बुधवार को कार्रवाई करते हुए मौके पर रंगे हाथ धर दबोचा गया. प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की एक नामी कंपनी के टैंकर से दूध निकालकर उसे केमिकल युक्त पदार्थ आदि मिलाकर उसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से सप्लाई किया जाता है, जो उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है.

पढ़ें:विजय दिवस की स्वर्ण जयंती : अभिभावकों ने 1100 परिक्रमा लगाकर शहीदों को किया नमन...शाम को मशाल जलाई

जिसके बाद पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं मेडिकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है जो सैंपलिंग का काम कर रही है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह तय किया जाएगा कि सप्लाई किया जा रहा दूध तय मानकों पर खरा है या नहीं. इसके साथ ही मौके पर पकड़े गए दूध की मात्रा लगभग साडे आठ हजार लीटर बताई जा रही है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details