अलवर. जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली व मिलावटी दूध बनाए जाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार शातिर बदमाश एक नामी कंपनी के टैंकर से दूध निकालकर उसमें केमिकल आदि मिलाकर दूध की मात्रा को पूरा कर आगे सप्लाई किए जाने का गोरख धंधा थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव में चल रहा था.
जिसपर बुधवार को कार्रवाई करते हुए मौके पर रंगे हाथ धर दबोचा गया. प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की एक नामी कंपनी के टैंकर से दूध निकालकर उसे केमिकल युक्त पदार्थ आदि मिलाकर उसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से सप्लाई किया जाता है, जो उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है.