राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में दो युवकों ने किया युवती का अपहरण करने का प्रयास - kidnap women

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित दीपक मैरिज होम में बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोपालगढ़ से आई एक युवती का दो युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया.

जिले में युवती का दो युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया

By

Published : May 9, 2019, 4:05 AM IST

एनईबी थाना (अलवर). जिले के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित दीपक मैरिज होम में बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोपालगढ़ से आई एक युवती का दो युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया.इस बात का पता तब चला जब परिजनों को तलाश करने पर युवती नहीं मिली.

जिले में युवती का दो युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में युवती के अपहरण की सूचना दी. जिसके बाद गश्त कर रहे पुलिस पुलिसकर्मी युवती की तलाश करने लगे. इसी दौरान सिटी हॉस्पिटल के पास कुछ लोग युवती का अपहरण कर ले जा रहे दोनों युवकों को पीट रहे थे. जिसे देख पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया,लेकिन एक युवक मौके से फरार हो गया,तो वहीं दूसरे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस युवती और युवक को लेकर थाने पहुंची.

पुलिस ने बताया युवक-युवती पहले से ही एक - दूसरे को जानते हैं. वहीं युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में एक युवती के अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद गश्त कर रही पुलिस युवती की तलाश करने लगे. वहीं उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details