बहरोड (अलवर).नीमराणा के चौबारा गांव में रविवार रात को डाक कावड़ के लिए निकल रहे जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया.
कृषि लाइन चालू थी : सरपंच श्याम सुंदर के बताया कि नीमराणा के शाहजहांपुर कस्बे के निकटवर्ती चौबारा गांव में डाक कावड़ लेने जा रहे दो युवकों की रविवार रात करंट लगने से मौत हो गई. हादसा रात करीब 8.30 बजे का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चौबारा गांव के बाबा कुंदनदास मन्दिर के पास से गांव के कुछ युवक डाक कावड़ लाने के लिए हरिद्वार रवाना हो रहे थे. डीजे से पूरे गांव में जुलूस के साथ रवाना होने के कारण विद्युत सप्लाई कटवाई हुई थी, लेकिन कृषि लाइन चालू थी.