राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी खनन के दौरान हादसा, खान में दबने के दो ट्रैक्टर चालकों की मौत - Two youths buried in gravel mine

अलवर के रामगढ़ में अवैध बजरी खनन के दौरान खान में दबने से दो ट्रैक्टर चालकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौका मुआयना कर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए.

बजरी खान में दबने से मौत, Death due to buried in gravel mine
बजरी की खान में दबने से दो युवकों की मौत

By

Published : Jul 30, 2020, 6:03 PM IST

रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ में अवैध खनन माफिया द्वारा पुलिस और खनिज विभाग से मिलीभगत कर खेतो में अवैध बजरी का खनन किया जा रहा है. अवैध बजरी खनन के दौरान बुधवार की रात को खान में दबने से दो ट्रैक्टर चालकों की मौत हो गई.

बजरी की खान में दबने से दो युवकों की मौत

मृतक ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से बजरी की खान में खुदाई कर रहे थे. हादसा होने के बाद पुलिस और प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी है और अब मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी गई है. रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ा और नंगली गांव के समीप खातेदारी के खेत में हो रहे अवैध बजरी खनन का काम हो रहा था. जहां ट्रैक्टर से रात में खुदाई के दौरान चालकों की ओर से ट्रैक्टर से नीचे उतर कर फावड़ा से बजरी देखने के दौरान मिट्टी ढह जाने से दोनों ट्रैक्टर चालकों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई.

पढ़ेंः अलवर में फिर लगा लॉकडाउन, दो सप्ताह शहरी क्षेत्र में आवाजाही रहेगी बंद

दुर्घटना का पता ग्रामीणों को सुबह पता चला. जिसके बाद ग्रामीणों ने फावड़े से मिट्टी हटाई तब तक ट्रैक्टर चालक सोनू पुत्र होशियार सिंह और कृपाराम पुत्र अमरसिंह सैनी
की मौत हो चुकी थी. इस बारे में मजदूरी कर रहे ट्रैक्टर चालक सोनू के ताऊ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर थानाधिकारी रामगढ़ ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल मौका मुआयना कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजने और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए. प्राप्त जानकारी अनुसार दूसरे ट्रैक्टर चालक ने खेत मालिक से बजरी खनन के लिए खेत को ठेके पर ले रखा था.

पढ़ेंः अलवर दो सप्ताह के लिए 'लॉक'...चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

गौरतलब है कि रामगढ़ क्षेत्र के अनेक गांवों में अवैध बजरी खनन हो रहा है. प्रशासन देख कर भी अनदेखी करता रहता है. जिला प्रशासन या राज्य सरकार द्वारा जब भी कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं तो पुलिस की ओर से रास्ते में जा रहे बजरी खनन के ट्रैक्टरों को पकड़ कर कार्रवाई की इतिश्री कर ली जाती है. अब जब दुर्घटना हो गई है तो तहसील प्रशासन भी कार्रवाई कर रहा है. जबकि क्षेत्र में अनेकों गांव में बजरी खनन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details