अलवर. शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (thieves arrested in Alwar) किया है. इनके पास से महंगी गेयर वाली 14 साइकिल, गैस सिलेंडर, एलईडी और घरेलू सामान बरामद हुआ है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि इनकी मुलाकात जेल में हुई. उसके बाद बाहर निकलते ही दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात करना शुरू किया.
अलवर के अलावा जयपुर, दौसा, भरतपुर और करौली के आसपास जिले में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने सोनू सैनी उर्फ मोनू निवासी कोटपुतली और गोपाल पुत्र बाबूलाल निवासी गणपति विहार अलवर को गिरफ्तार किया है.
अलवर में दो शातिर चोर गिरफ्तार पुलिस ने इनके पास से चोरी की महंगी गेयर वाली 14 साइकिल, 6 एलईडी 5 गैस सिलेंडर, डीवीआर, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम, जूते, कपड़े और महंगे सामान बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें.चूरू में DOUBLE MURDER: दो चरवाहों की हत्या कर शव बांधा चारपाई से, वाहनों में भरकर ले गए 60 बकरियां
पुलिस ने बताया कि मोनू लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. चोरी के मामलों में वह जेल जा चुका है. इसी दौरान जेल में उसकी मुलाकात गोपाल से हुई. गोपाल 376 के मामले में जेल में बंद था. दोनों जमानत पर बाहर आए. उसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी करना शुरू किया. इन लोगों ने अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली और आसपास क्षेत्र के दर्जनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि यह लोग खाली और बंद घरों की रेकी करते थे. उसके बाद मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी के दोनों विशेषज्ञ बन चुके थे. ये दोनों बड़ी ही शातिर तरह से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. उसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर इन लोगों से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में इन लोगों से कई खुलासे होने की उम्मीद है.