राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर जिला क्रिटिकल...कानून व्यवस्था के हिसाब से दो हिस्सों में बांटा जाएगा : अशोक गहलोत - राहुल गांधी

अलवर के थानागाजी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई नेता गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर जिला क्रिटिकल है. पुलिस कानून व्यवस्था के हिसाब से अलवर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान अलवर जल्द तैनात होंगे दो एसपी

By

Published : May 16, 2019, 3:16 PM IST

अलवर.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ कई कांग्रेसी नेता गैंगरेप पीड़िता से मिलने थानागाजी पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश में 10 से 11 हजार मामले दर्ज होते हैं. तो वहीं अकेले अलवर जिले में 17 से 18 हजार मामले दर्ज होते हैं. इसलिए अलवर में जल्द ही दो एसपी की व्यवस्था होगी. पुलिस कानून व्यवस्था के हिसाब से अलवर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान अलवर जल्द तैनात होंगे दो एसपी

गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग बोल रहे हैं चुनाव के चलते कांग्रेस ने इस मामले को छुपा कर रखा. इसको लेकर पूरी पार्टी सड़क पर प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में साफ है कि राजनीतिक कौन कर रहा है. अशोक गहलोत ने कहा कि 7 दिनों में इस मामले में चार्जशीट पेश होगी. तो वहीं परिवार को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं. पीड़िता व उसके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा इस पूरे मामले को देखते हुए कई बड़े बदलाव किए गए हैं. अब एसपी ऑफिस में एफआईआर दर्ज हो सकेगी. जो एसएचओ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मना करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

साथ ही अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी. उसके लिए सरकार की तरफ से पूर्व पक्ष रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details