राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः भिवाड़ी में जमीनी विवाद को लोकर दो पक्षों में भिड़ंत, 16 लोग घायल - बिलाहेड़ी गांव में जमीनी विवाद

अलवर में भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित बिलाहेड़ी गांव में गुरुवार की रात पूर्व पार्षद के परिवार में जमीनी विवाद को लेकर दो झड़प हो गई. जिसमें 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची यूआईटी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही जानकारी जुटा कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

अलवर न्यूज, अलवर भिवाड़ी न्यूज, यूआईटी थाना न्यूज, alwar news, alwar bhiwadi news
जमीनी विवाद में भिड़े दो पक्ष

By

Published : May 1, 2020, 1:44 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:58 PM IST

अलवर. जिले में भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित बिलाहेड़ी गांव में गुरुवार की रात को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. तभी एक पक्ष ने अचानक दूसरे पक्ष के सदस्यों पर फायरिंग कर दी. इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अलवर रेफर कर दिया गया है.

जमीनी विवाद में भिड़े दो पक्ष

यूआईटी थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव में पूर्व पार्षद के परिवार में जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार झगड़ चुके हैं. ये जमीनी विवाद न्यायालय में भी विचाराधीन है, लेकिन बीच-बीच में दोनों पक्ष आमने-सामने होते रहते हैं. इसी प्रकार गुरुवार की रात भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

पढ़ेंःकांग्रेस विधायक ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, कहा- शराब पीने से लोगों के गले में भी कोरोना वायरस साफ होगा, सरकार खोलें दुकानें

वहीं, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची यूआईटी थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही जानकारी जुटा कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details