अलवर. जिले में भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित बिलाहेड़ी गांव में गुरुवार की रात को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई. तभी एक पक्ष ने अचानक दूसरे पक्ष के सदस्यों पर फायरिंग कर दी. इस भिड़ंत में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अलवर रेफर कर दिया गया है.
यूआईटी थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव में पूर्व पार्षद के परिवार में जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार झगड़ चुके हैं. ये जमीनी विवाद न्यायालय में भी विचाराधीन है, लेकिन बीच-बीच में दोनों पक्ष आमने-सामने होते रहते हैं. इसी प्रकार गुरुवार की रात भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.