राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: वाहन चोरी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, पांच दो-पहिया वाहन जब्त - Police news of alwar

अलवर में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दूसरी बाइक को पार करने की फिराक में घूम रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने पांच दो-पहिया वाहन जब्त किए हैं, साथ ही दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर में वाहन चोरी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2020, 7:48 PM IST

अलवर.शहर के एनईबी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दूसरी बाइक को पार करने की फिराक में घूम रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से पांच दो-पहिया वाहन जब्त किए हैं.

अलवर में वाहन चोरी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

पुलिस की ओर से इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है. एनईबी थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि 15 नवंबर को पुलिस शाम को गस्त में थी. तभी दो व्यक्ति एक बाइक पर सूर्य नगर से मन्ना का रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दिए.

जिसके बाद पुलिस ने उनको रोक कर वाहन की जांच की तो वहां पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी. जिसमें पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम भरतपुर जिले के गोपालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी मोईद्दीन और शब्बीर बताया. जिन्हें पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:जयपुर: एक करोड़ रुपए की शराब से भरा ट्रक लूटने की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाते हैं और चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते हैं. पुलिस ने बताया कि यह उस दिन शहर में दूसरी बाइक चोरी करने के फिराक में दोनों भाई घूम रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चार बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details