बानसूर (अलवर). बानसूर थाना क्षेत्र के गांव चतरपुरा की ढाणी टीबावाली मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए. साथ ही झगड़े में हुई फायरिंग में गोली लगने से तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों को बानसूर सीएचसी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार कर 3 घायलों को कोटपूतली रेफर किया गया.
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष...फायरिंग में 4 घायल - अलवर न्यूज
अलवर के बानसूर में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में हुई फायरिंग से तीन जने गंभीर घायल हो गए. झगड़े में दोनों पक्षों को 4 लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें: गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन
जहां से उपचार के दौरान तीन जनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर के लिए रेफर किया गया. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा मय पुलिस जाब्ता कोटपुतली अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी पर बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू भी कोटपुतली अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में राहुल,रामकरण पूर्व उपसरपंच महिपाल के पांव में गोली लगी है, वहीं नागर सिंह के पांव में चोट आई है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 2 जनों को लिया हिरासत में ले लिया है.