राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी सभापति पद के लिए आए दो नामांकन, भाजपा से बत्ती देवी और कांग्रेस से शीशराम तंवर ने भरा नामांकन

भिवाड़ी में गुरुवार को नगर परिषद सभापति के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों के दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं सभापति संदीप दायमा ने कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है.

नगर परिषद भिवाड़ी, अलवर न्यूज, bhiwadi chairman, bhiwadi body election

By

Published : Nov 21, 2019, 9:06 PM IST

भिवाडी (अलवर). भिवाड़ी नगर परिषद सभापति के लिए गुरुवार को कांग्रेस की ओर से सभापति दावेदार के तौर पर शीशराम तंवर को चुनावी मैदान में उतारा है. तो दूसरी तरफ भाजपा ने पूर्व अध्यक्षा बत्ती देवी को दुबारा सभापति पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों पार्टी ने अपने समर्थकों के साथ नगर परिषद भिवाड़ी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

भिवाड़ी में नगर परिषद सभापति के लिए नामांकन दाखिल

वहीं समर्थकों की भीड़ को देखते हुए नामांकन स्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. कांग्रेस और भाजपा ने नामांकन दाखिल किए जाने के बाद पूरा बहुमत होने का दावा किया है. दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना अपना बोर्ड बनाने का दावा किया है. गौरतलब है कि भिवाड़ी नगर परिषद चुनाव परिणाम में दोनों पार्टियों को 23-23 पार्षद मिले हैं.

साथ ही बसपा को 2 तो एकबार फिर से निर्दलीय पार्षदों के हाथ मे कुर्सी की चाबी है. भिवाड़ी में कुल 12 पार्षद निर्दलीय चुनकर आये है. यहां स्पष्ट बहुमत किसी के पास भी नहीं है.

यह भी पढे़ं. अलवर नगर परिषद में सभापति के लिए कांग्रेस की बीना गुप्ता ने दाखिल किया नामांकन

उधर सभापति संदीप दायमा ने कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही पार्षदों को लेकर खरीदफरोख्त का भी आरोप जड़ा. तिजारा विधायक संदीप यादव ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि सभी पार्षद उनके पास अपनी राजी से आ रहे हैं.

सांगोद में नगरपालिका चेयरमैन के लिए कविता सुमन ने दाखिल किया नामांकन

कोटा के सांगोद में नगरपालिका चेयरमैन चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कविता सुमन ने अपना ने नामांकन दाखिल किया है. नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के साथ सांगोद नगरपालिका कार्यालय में पहुंची और रिटर्निंग अधिकारी संजीव कुमार शर्मा के समक्ष नामंकन पेश किया. इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें.

सांगोद में नगरपालिका चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल

बता दें कि कविता सुमन सांगोद नगरपालिका के वार्ड 25 से कांग्रेस की पार्षद बनी है. वहीं भाजपा की ओर से भी अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 13 से विजय मोहसिना बानो ने नामांकन दाखिल किया है. मोहसिना बानो के साथ भाजपा के सभी निर्वाचित पार्षद नगर पालिका पहुंचे. ऐसे में अब 26 नवंबर को पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा. जिसमें नव निर्वाचित सभी पार्षद मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details