राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बदमाशों को पकड़ने गए सिपाही से बाइक छीनने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 10 वाहन बरामद

अलवर के भिवाड़ी में एक गजब का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर एक सिपाही जो बदमाशों को पकड़ने गया था. इसी दरमियान बदमाशों को पकड़ने गए सिपाही से ही कुछ लोग बाइक लूट का प्रयास करने लगे. फिलहाल, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

alwar news  भिवाड़ी की खबर  बाइक चोर  चोरी की योजना  चोपानकी थाना एरिया  crime news  thievery scheme  bike thief  bhiwadi news
पुलिस ने दो बाइक चोर को दबोचा

By

Published : Aug 29, 2020, 10:26 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).चोपानकी थाने से बदमाशों को पकड़ने गए एक सिपाही से ही बाइक लूट का प्रयास करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से राजस्थान और हरियाणा से चुराई हुई 10 बाइक बरामद की गई है. ये बदमाश फैक्ट्री गेट कॉलोनी में अन्य जगहों पर बिना निगरानी के खड़ी बाइक मास्टर चॉबी से चोरी करते थे.

पुलिस ने दो बाइक चोर को दबोचा

भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 28 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि अजमेरी नाका रोड पर बांध से पहले दो लड़के राह चलते हुए लोगों से हथियार दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर एक सिपाही ओमप्रकाश मौके पर गया तो दो बदमाशों ने उसकी ही बाइक को लूटने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों को बड़ी मुश्किल से अपने कब्जे में लिया.

पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनका नाम तालीम पुत्र सुलेमान में सारे कला चोपानकी, जिसके हाथ में धारदार चाकू था. दूसरे ने अपना नाम आरिफ पुत्र दीन मोहम्मद निवासी नाहरपुर तावडू हरियाणा बताया, उसके पास में लोहे की रॉड थी. साथ ही उन लोगों से वहां पास पड़ी हुई बाइक के बारे में पूछा तो तालीम ने उस गाड़ी को अपना होना बताया.

यह भी पढ़ेंःजयपुर: पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद

सिपाही ने मौके पर ही बताया कि जैसे ही वह बांध से पहले पहुंचा तो दोनों ने उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर सिपाही का रास्ता रोक लिया और उसे हथियार दिखाकर बाइक लूटने का प्रयास किए. फिलहाल, सिपाही ने उनका सामना किया और पुलिस के मौके पर पहुंचते ही लूट की वारदात होने से बच गई. पुलिस ने आरिफ और तालीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक बरामद की है. साथ ही उनकी निशानदेही पर इनके घर से 10 बाइक अन्य बरामद की है, जो चोपानकी, बहरोड़, शिवाजी पार्क, अलवर, तावडू और हरियाणा से चुराई गई है. उन्होंने बताया कि कंपनी एरिया में मकानों के आगे सूनसान खड़ी बाइकों को मास्टर चॉबी द्वारा लॉक तोड़कर ले जाते थे और मेवात इलाके में सस्ती दामों में बेच देते थे. राह चलते लोगों से हथियार दिखाकर लूटपाट और बाइक की लूट को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details