राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारुति ईको और बाइक में भिड़ंत, दो गंभीर घायल - रामगढ़ में सड़क हादसा

अलवर के रामगढ़ में एक सड़क हादसा हुआ. जहां मारुति ईको और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारुति ईको और बाइक में भिड़ंत, Collision between Maruti Eeco and bike
मारुति ईको और बाइक में भिड़ंत

By

Published : Jun 13, 2021, 10:23 AM IST

रामगढ़ (अलवर).क्षेत्र के नोगावा थाना क्षेत्र में मारुति ईको और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार मंडापुर मोड़ लगातार दूसरे दिन दुर्घटना का कारण बनी. जहां मारुति ईको और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल प्रबंधन ने कोटा से गुजरने वाली 24 विशेष ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नौगांवा की तरफ से आती हुई हरियाणा नम्बर एच आर 51 बी यू 2416 मारुति ईको ने ओवरटेक करते हुए सामने से आती बाइक नम्बर आरजे 02 बी पी 0757 को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरे. गम्भीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांवा लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अलवर रेफर कर दिया. बाइक सवार रिश्तेदार बताए जा रहे है. बाइक सवार व्यक्ति जब्बार और अरमान है. बता दें कि ठीक इसी जगह शुक्रवार को ट्रेलर और ऑटो की भिंडत में पिता पुत्र की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details