राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः दो मारपीट की घटनाओं ने पकड़ा तूल, नेता आमने-सामने, निकाय चुनाव में बन सकता है बड़ा मुद्दा - अलवर न्यूज

अलवर के भिवाड़ी में पिछले 24 घंटे में हुई मारपीट की 2 घटनाएं सियासी रूप लेकर निकाय चुनाव में मुद्दा बनती हुई दिखाई दे रही है. मामले में अब नेता आमने-सामने हो गए हैं. वहीं, फूलबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भिवाड़ी में नेता आमने सामने, Leaders face to face in Bhiwadi

By

Published : Nov 7, 2019, 11:21 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में पिछले 24 घंटे में हुई मारपीट की 2 घटनाओं ने अब पूरी तरह से निकाय चुनाव को बदल दिया है. बता दें कि अब यह घटनाएं सियासी रूप लेकर के चुनाव में मुद्दा बनती हुई दिखाई दे रही है. इस घटना में अब नेता आमने-सामने हो गए हैं.

दो मारपीट की घटनाओं ने पकड़ा तूल

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे तिजारा के विधायक संदीप यादव ने असामाजिक तत्वों का हवाला देते हुए घटना में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया और जल्द न्याय मिलने की बात कही. वहीं, घटना को लेकर भिवाड़ी सभापति संदीप दायमा ने घटना की निंदा करते हुए मामले को निराशा पूर्ण बताया. संदीप दायमा ने कहा कि कुछ लोग चुनाव में बाधा बनना चाहते हैं और आपसी सौहार्द को बिगाड़ कर चुनाव जीतने की मंशा में हैं. उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है.

पढे़ं- Exclusive Interview : राजस्थान में प्रथम नागरिक होने के नाते यहां मेरी सरकार, किसी पार्टी की नहीं - कलराज मिश्र

गौरतलब है कि गत 24 घंटे में 2 मारपीट की घटनाएं सामने आई है, जिसमें लाठी-डंडों और हथियारों से मारपीट करते हुए अज्ञात लोगों की ओर से 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें कि पहली घटना एक निजी कॉलोनी के सामने की है जिसमें एक निजी कार कंपनी की एजेंसी में कार्यरत 2 प्रबंधक आपस में बात कर रहे थे कि कुछ लोग वहां आए और मारपीट शुरू कर दी. मामले में वेदप्रकाश उर्फ ढोला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज है. वहीं, घायलों का उपचार जारी है.

बता दें कि दूसरी घटना एक निजी मॉल में गुरुवार सुबह हुई. जानकारी के अनुसार घटना में 2 लोग मुंह बांधकर मॉल के अंदर घुसे और घटना के बाद जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, मॉल में मारपीट की घटना में एक जिम ट्रेनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है. उधर, जिले की फूलबाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में पहुंच गया है जिस पर नेता आमने-सामने हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details