राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो गैस सिलेंडरों में लगी आग, घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख - alwar fire news

अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे के नैनसुख मोहल्ले में मुसद्दीलाल की धर्मशाला के पास बने एक मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए.

cylinders caught fire, सिलेंडरों में लगी आग

By

Published : Oct 5, 2019, 3:15 PM IST

बहरोड़ (अलवर).कस्बे के नैनसुख मोहल्ले के एक मकान में खाना बनाते समय दो सिलेंडर में आग लग जाने के कारण हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आग के न बुझ पाने के कारण अब तक दो लाख रूपयों के नुकसान की आशंका लगाई जा रही है.

दो गैस सिलेंडरों में लग गई आग

पढ़ें: हाउसिंग बोर्ड के लिए शुभ हो गई नवरात्रि, सालों से था खरीदारों का इंतजार, अब 3 दिन में ही बिक गए 129 फ्लैट

बता दें कि इस कमरे के मालिक उमेश के मकान में मोहनलाल शर्मा किराए पर रहते हैं. शनिवार को खाना बनाते समय घर में रखे दो सिलेंडर अचानक आग लग जाने के कारण फट गए. जिसके बाद वहां मौजूद व्यक्ति को किसी नुकसान के पहले ही लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के नीमराणा में एक कम्पनी में आग लगने के कारण दमकल नैनसुख मोहल्ले नहीं पहुंच पाई. जिसके कारण आग पर काबू नहीं पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details