राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः मालाखेड़ा में मिले दो शव, एक शव नीले रंग के सूटकेस में, तो एक कुएं में - Skelton found in a well in Alwar

अलवर के मालाखेड़ा में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिले (Two dead bodies found in Alwar) हैं. ग्राम पुनखर में एक कुएं में नर कंकाल मिला. जिसे एनडीआरएफ ने निकाला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं अलवर-जयपुर मार्ग पर नंदेश्वर नाले के पास नीले रंग के सूटकेस में शव मिला.

Two dead bodies found in Alwar, one in suitcase and the other in a well
मालाखेड़ा में मिले दो शव, एक शव नीले रंग के सूटकेस में, तो एक कुएं में

By

Published : Jul 9, 2022, 10:23 PM IST

अलवर.जिले के मालाखेड़ा में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर दो शव मिलने का मामला सामने आया (Two dead bodies found in Alwar) है. दोनों ही मामलों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. मालाखेड़ा के पुनखर गांव के एक कुएं में नर कंकाल मिला. जिसको बाहर निकाला गया. वहीं अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर के नाले के पास जंगल में एक नीले रंग के सूटकेस में शव मिला है.

मालाखेड़ा के ग्राम पुनखर (अहीर बास) के एक कुएं में शनिवार को एक शव दिखाई दिया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस मौके पर पहुंची. कुएं में नर कंकाल (Skelton found in a well in Alwar) मिला. मामले की सूचना एनडीआरएफ को दी गई. एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला व सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मालाखेड़ा थाना एसएचओ राजेश मीणा ने बताया कि कंकाल पुरुष का है.

पढ़ें:5 Bodies Recovered from well in Jaipur : दूदू में कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव, गांव में हाहाकार

इसके अलावा अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर के नाले के पास एक नीले रंग के सूटकेस में शव मिला (Dead body packed in suitcase found in Alwar) है. मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीण सीओ अमित सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव महिला का है या पुरुष का और सूटकेस किसने फेंका है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. एक दिन में दो शव मिलने की घटना ने पुलिस को परेशान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details