अलवर.जिले के मालाखेड़ा में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर दो शव मिलने का मामला सामने आया (Two dead bodies found in Alwar) है. दोनों ही मामलों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. मालाखेड़ा के पुनखर गांव के एक कुएं में नर कंकाल मिला. जिसको बाहर निकाला गया. वहीं अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर के नाले के पास जंगल में एक नीले रंग के सूटकेस में शव मिला है.
मालाखेड़ा के ग्राम पुनखर (अहीर बास) के एक कुएं में शनिवार को एक शव दिखाई दिया. इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस मौके पर पहुंची. कुएं में नर कंकाल (Skelton found in a well in Alwar) मिला. मामले की सूचना एनडीआरएफ को दी गई. एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला व सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मालाखेड़ा थाना एसएचओ राजेश मीणा ने बताया कि कंकाल पुरुष का है.