राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में रोडवेज कर्मचारियों का धरना, मांगें पूरी नहीं होने पर पायलट के क्षेत्र में विरोध रैली निकालने की दी चेतावनी - उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट

रोडवेज कर्मियों द्वारा गुरुवार से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. यह धरना प्रदर्शन दो दिन चलेगा. रोडवेज कर्मचारियों की 4 मांगें हैं. उनका कहना है उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तो उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के क्षेत्र में विरोध रैली निकाली जाएगी.

alwar news, अलवर न्यूज, demonstration of roadways personnel, रोडवेज कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 11, 2019, 2:10 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:37 AM IST

अलवर. केंद्रीय बस स्टैंड पर गुरुवार से रोडवेज कर्मियों का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है. रोडवेज कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को सरकार की ओर से पूरा नहीं करने को लेकर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के क्षेत्र में विरोध रैली निकाली जाएगी.

अलवर में रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन

रोडवेज कर्मचारियों का कहना रहा कि इसके बाद भी सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में रोडवेज कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा सरकार के समय रोडवेज को बर्बाद किया गया. उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने चुनाव से पूर्व रोडवेज कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब कांग्रेस सरकार भी रोडवेज कर्मियों की सुनवाई नहीं कर रही है. इसलिए रोडवेज कर्मियों को आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है.

यह भी पढे़ं. VIRAL VIDEO: पुलिस के बाबू पर वर्दी का रौब, बानसूर शराब के ठेके पर जमकर मचाया उत्पात

रोडवेज कर्मियों की 4 मांगें

  • रोडवेज में 1500 बसों की खरीद की जाए.
  • दूसरी मांग है कि नई भर्ती शीघ्र हो.
  • सातवें वेतन मान को शीघ्र लागू किया जाए.
  • कार्यरत और रिटायर्ड कर्मचारियों का बकाया भुगतान किया जाए.
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details