रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ के पंचायत समिति में आत्मा योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुआ. जिसमें कृषि उप निदेशक हिरेंद्र सिंह की ओर से किसानों की आय बढ़ाने और जैविक खेती का उपयोग करने व रबी की फसल बुवाई से पहले बीज उपचार और खेत में जोत लगा तैयारी करने के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान प्रशिक्षण में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इसके साथ ही आयोजन में किसानों से खेत में बचने वाले फसल के अवशिष्ट को ना जलाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही हिरेंद्र सिंह ने किसानों को फसल अवशिष्ट का चारा गलाकर खाद बनाने के लिए कहा है.
इसके बाद किसानों की आय बढ़ाने के लिए नए-नए नवाचारों और तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर राकेश यादव, सहायक निदेशक कृषि पीडी, धर्मसिंह गुर्जर सहित सभी पंचायतों में कार्यरत कृषि पर्वेक्षक मौजूद रहे.