राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, दो बदमाश गिरफ्तार

बहरोड़ के नीमराणा कस्बे में मिष्ठान भंडार की दुकान पर एक सितंबर को दो बदमाशों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

20 लाख रंगदारी,  दो बदमाश गिरफ्तार,  बहरोड़ समाचार, Behror Trader,  20 lakh extortion, two crooks arrested
दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2021, 9:45 PM IST

बहरोड़. नीमराणा कस्बे में मिष्ठान भंडार की दुकान पर एक सितंबर को दो बदमाशों ने एक पत्र फेंका था. उस पर उन्होंने व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

नीमराणा एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि एक सितंबर को कस्बे के जोधपुर मिष्ठान भंडार पर दो बदमाशों ने पर्ची डालकर कट्टा दिखाते हुए कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिस पर पीड़ित दुकानदार ओमप्रकाश राजपुरोहित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. बुधवार को राकेश उर्फ रांका ठाकुर पुत्र बिजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी श्यामपुरा कोटपूतली जयपुर को बापर्दा एवं धमकी देने वाले हितेश उर्फ बीरा उर्फ बलबीर सिंह यादव निवाशी खड़ब सरुण्ड थाना जयपुर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:जयपुर में सीकर का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कर रहा था स्मैक की तस्करी, 78 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वारदात के मास्टर माइंड विमलेश उर्फ युवराज पुत्र रमेश सैनी निवाशी माधोसिंघपुरा नीमराणा व अन्य की तलाश जारी है. मुख्य सूत्रधार युवराज की ओर से पहले भी व्यापारी को रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी. साथ ही पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई बाइक भी बरामद कर ली है. बाकी के आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. इस कार्रवाई में भिवाडी डीएसटी 2 आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details