राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाज दबोचे गए - Latest news of Rajasthan

अलवर जिले में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को इनके खिलाफ सट्टा लगाने की जानकारी मिल रही थी. बीती रात बेंगलुरु हैदराबाद की टीम पर लोगों के पैसे लगाते हुए पुलिस ने इन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से सटे का सामान भी पुलिस ने बरामद किया गया है.

bookies arrested, दो सट्टेबाज गिरफ्तार
IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाज दबोचे गए

By

Published : Apr 15, 2021, 11:52 PM IST

अलवर.जिला पुलिस को सूचना मिली कि बहादलपुर गांव में चल रहे आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर पुलिस की डीएसटी टीम व थाने की टीम ने कार्यवाही करते हुए बादलपुर गांव में जिस घर में सट्टा खेला जा रहा था. उस पर छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने मौके से मुरारी साहू और संतोष साहू नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से चार एचडी सेटअप बॉक्स मोबाइल फोन सहित सट्टे का सामान बरामद हुआ है.

पुलिस ने इनके पास से 18 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं. पुलिस ने कहा कि लंबे समय से इनके खिलाफ आईपीएल मैचों में सट्टे के पैसे लगवाने की शिकायत मिल रही थी. इन लोगों के पास हिसाब की एक डायरी मिली है. पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है जिसमें लाखों का हिसाब होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया. अभी दोनों को कोरोना विशेष जेल में रखा गया है. कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन लोगों को जेल भेजा जाएगा. पुलिस का कहना है कि इनके हिसाब चेक किए जा रहे हैं. लोगों का लाखों रुपए सट्टे में या लोग लगवा चुके हैं. इनके खिलाफ लंबे समय से शिकायत थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details