अलवर.जिले के बानसूर कस्बे में रविवार को दो बाइकों की टक्कर होने से घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, साथ बैठे व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद दोनों को बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल लाया गया.
असल में घटना हरसोरा रोड पर स्थित 32 केवी विद्युत ग्रिड के पास की है. जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति अपने गांव धीरपुर में एक परचून की दुकान चलाता है. जिसके लिए वह दिपावली का सामान लेने बानसूर के बाजार में आया था.
दो बाइकों में हुई टक्कर एक की मौत पढ़ें. दो बेटियों को गोली मारने के बाद पिता ने खुद को भी गोली मार की आत्महत्या
सामान लेकर जाते समय उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. जिसमें चालक उमेश शर्मा को गले में गंभीर चोट आई. जिसके बाद एक निजी वाहन से दोनों को बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉ. महिपाल चंदेला ने उमेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने उमेश शर्मा की मौत का कारण उसके गले में गंभीर चोट आना बताया. वहीं बाइक में पीछे बैठे योगेश शर्मा को गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें. कोर्ट जा रही पत्नी को रास्ते में रोककर कहा-'तलाक-तलाक-तलाक', मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में अन्य बाइक पर बैठे युवकों को हल्की चोटें आई जिन्हें बानसूर हॉस्पिटल लाया गया लेकिन हल्की चोटें आने से हॉस्पिटल से दोनों व्यक्ति फरार हो गए. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है जहां कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.