बहरोड.अलवर जिले के बहरोड के रीको औधोगिक क्षेत्र में बीती रात को खाना खाने जा रहे मजदूर से लूट की कोशिश में नाकामयाब होने के बाद युवक को गोली मार दी. घायल युवक को बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका ईलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान मोहम्मद नबी के रूप में हुई है. मोहम्मद नबी ने बताया कि बीती रात 9 बजे के करीब वो कंपनी से काम करके केंटीन में खाना खाने जा रहा था कि तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मेरे साथ लूट की कोशिश की, लेकिन जब मैने उनका विरोध किया तो उन्होंने मुझ पर गोली चला दी. साथ ही दो राउंड हवाई फायर भी किए. लेकिन वो वारदात के बाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श ने बताया कि युवक के हाथ से गोली आर पार हो गई है. उसे प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. बुधवार सुबह उसका मेडिकल किया जाएगा. फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही बहरोड सिटी थाना इंचार्ज मामले की जांच पड़ताल में जुटे है. ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके. बहरोड नीमराणा क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से आमजन परेशान है. वहीं बदमाश वारदातों को अंजाम देकर आसानी से मौके से फरार हो जाते है. ऐसा लगता है कि पुलिस का बदमाशों में जरा भी खोफ नहीं है.